Lenovo Tab m11 हुआ भारत में लॉन्च ,7040 mAh बैटरी, और मिलेगा डॉल्बी ऑडियो का मजा , जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Lenovo Tab m11 भारत में बहुत ही किफायती दाम पर लॉन्च हो गया है यह टैबलेट Flipkart और Amazon से खरीदने के लिए 28 मार्च से उपलब्ध हो चुका हैl यह टैब भारत में 4 जीबी + 64GB और 8GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है जिसमें 7040 mAh की बैटरी दी गई है साउंड के लिए टैब में डॉल्बी एटमॉस के क्वॉड स्पीकर दिए गए हैं 

Table of Contents



टैब के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

यह टैब भारत में 4 जीबी + 64GB और 8GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है जिसमें 7040 mAh की बैटरी दी गई है साउंड के लिए टैब में डॉल्बी एटमॉस के क्वॉड स्पीकर दिए गए हैं और 3.5 mm हेडफोन जैक भी दिया गया है और यह टैब मीडियाटेक G 88 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें आपको मिलेगा 90 हॉर्स रिफ्रेश रेट । यह टैब 7.15 mm पतला और इसका वजन 465 ग्राम है। इसकी कीमत भारत में 18000 रुपए है और लेनेवो टैब पेन के साथ इसकी कीमत 22000 रुपए है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi + 4G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 यूएसबी 2.0 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए जाते हैं।

Lenovo Tab कैमरा क्वालिटी

टैब के रेयर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वही सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा दिया गया है। Lenovo Tab m11 की कैमरा क्वालिटी बहुत ही शानदार है कम दाम में बहुत ही बढ़िया कैमरा क्वालिटी दी जा रही हैं

Lenovo Tab m11
Lenovo tab m11

Lenovo Tab डिस्प्ले

 Lenovo tab m11 में 1920×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन  के साथ 400 nits ब्राइटनेस है और यह टैब 11 इंच का आईपीएस डिस्पले पैनल देता है और इसमें 90 Hz रिफ्रेश रेट है। और इस टैब में Netflix पर HD कलर स्ट्रीमिंग भी दिया गया है और इसका स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो  16:10 है 

lenovo tab m11

Lenovo Tab m11  इंटरनल स्टोरेज

यह टैब भारत में 4 जीबी + 64GB और 8GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है और इसकी स्टोरेज को inbuilt microsd card स्लॉट से बढ़ाया जा सकता है

Lenovo Tab M11 launched in India
– Price: ₹17999
– 8GB RAM, 128GB storage (microSD support of up to 1 TB)
– 11-inch 90Hz WUXGA IPS (1920×1200) 400 nits display
– Android 13 (2 OS upgrades, Security Patches available until January 2028)
– Mediatek Helio G88
– 7040 mAh battery
-… pic.twitter.com/xzJaMoDIO6

— Mukul Sharma (@stufflistings) March 26, 2024

Lenovo Tab m11 बैटरी बैकअप

इस टैबलेट में 7040 mAh की बैटरी दी जाती है जो की 15 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। यदि आप इसको केवल कॉलिंग के लिए उपयोग करें तो 40 दिन तक आराम से चल जाएगा और यदि आप एंटरटेनमेंट में उपयोग करेंगे तो आराम से 14 से 16 घंटे चल पाएगा

Lenovo Tab m11  प्रोसेसर

https://www.youtube.com/watch?v=LekwzxuqiPM&pp=ygUObGVub3ZvIHRhYiBtMTE%3D

टैबलेट में मीडियाटेक हेलिओ G88 प्रोसेसर दिया गया है ग्राफिक्स के लिए माली G52CPU दिया गया है और इसी के साथ इसमें आपको मिलेगा 90 Hz की रिफ्रेश रेट और इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 वर्जन दिया गया है l इसमें दो बड़े आएस अपडेट मिलेंगे साथ ही कंपनी 4 साल तक का सिक्योरिटी पैच भी देगी। इसमें Lenovo Freestyle और WPS Office जैसे परी लोडेड सॉफ्टवेयर भी दिए गए हैं

Lenovo Tab m11 कीमत

लेनेवो कंपनी का Lenovo tab m11 26 मार्च को भारत में लॉन्च हो चुका है जिसकी प्री बुकिंग 26 मार्च से ही शुरू हो चुकी है और 28 मार्च से Flipkart और Amazon जैसे ऑनलाइन स्टोर से इसको आर्डर किया जा सकता है यह टैब आप आप लोग लेनेवो की ऑफिशल वेबसाइट से भी ऑर्डर कर सकते हैं

इसकी कीमत भारत में अभी 18000 रुपए है और लेनेवो टैब पेन के साथ इसकी कीमत ₹22000 है । इसको आप लेनेवो स्टोर या फिर अमेजॉन से खरीद सकते हैं । यह टैबलेट दो कलर में मौजूद है लूना ग्रे और सी फोम ग्रीन 

2 thoughts on “Lenovo Tab m11 हुआ भारत में लॉन्च ,7040 mAh बैटरी, और मिलेगा डॉल्बी ऑडियो का मजा , जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन”

  1. Thanks I have just been looking for information about this subject for a long time and yours is the best Ive discovered till now However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply.

    Reply

Leave a comment