Contract Teacher Vacancy 2024 : संविदा शिक्षक भर्ती पर हुआ नोटिफिकेशन जारी बंपर भर्ती आवेदन फार्म शुरू ll

संविदा शिक्षक भर्ती 2024 : संस्कार शिक्षा संघ के अंतर्गत शिक्षक के रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी आवेदन के अंतिम तिथि 10 जून 2024 रखी गई है l

इच्छुक अभ्यर्थी 10 जून 2024 से पहले आवेदन जरूर भर लें आवेदन 25 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और इसकी अंतिम तिथि 10 जून 2024 तक रखी गई है इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा 21 जून से 25 जून 2024 तक आयोजित करवाई जा सकती है आवेदन ऑनलाइन मोड़ से भरे जाएंगे l

सविधान शिक्षक भर्ती का आयोजन 1583 पदों के लिए किया जाएगा जिसमें शिक्षक फर्स्ट ग्रेड के 448 पद और सेकंड ग्रेड के लिए 370 पद थर्ड ग्रेड के लिए 410 पद हैं तकनीकी सहायता समूह में कंप्यूटर इंजीनियरिंग के 170 पद और इलेक्ट्रीशियन के 185 पद हैं l

यह भी पढ़े : 1> REET 2024 : रिट शिक्षक भर्ती कब होंगे आवेदन जारी, जानिए क्या है सिलेबस और नए नियम ll बंपर भर्ती ll

2> Rajasthan CET graduation level syllabus 2024 : जानिए क्या है राजस्थान सीईट सिलेबस 2024

3> Rajasthan Pashu Parichar : राजस्थान पशु परिचर एग्जाम डेट 2024 नोटिफिकेशन जारी ,जानिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

संविदा शिक्षक भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए रखा गया है वह पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹370 रखा गया है वही SC और ST वर्गों के लिए 320 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है l

इस भर्ती के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं रखी गई है यानी इस भर्ती में न्यूनतम और मैक्सिमम आयु नहीं है l

इस भर्ती में शिक्षक पद के लिए 12वी + स्कूल अनुभव, स्नातक, स्नातकोत्तर, D.Ed, B.Ed, D.El.Ed, B.El.Ed, TET (एक अनिवार्य) तकनीकी सहायता समूह में कंप्यूटर इंजीनियरिंग इलेक्ट्रीशियन 10वीं+ अनुभव, स्नातक, स्नातकोत्तर, Computer Science, ITI, Polytechnic, Bachelor Engineer, 1 वर्ष का अनुभव (एक अनिवार्य)

Sr No.पदनामरिक्त पदशैक्षणिक योग्यतामासिक वेतन
1संविदा शिक्षक
ग्रेड – 1st
ग्रेड – 2nd
ग्रेड- 3rd
448 पद
370 पद
410 पद
12वीं+ स्कूल अनुभव, स्नातक, स्नातकोत्तर, D.Ed, B.Ed, D.El.Ed, B.El.Ed, TET (एक अनिवार्य )32,000/-
25,000/-
20,000/-
2तकनीकी सहायता समूह में कंप्यूटर इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रीशियन
170 पद
185 पद
10वीं+ अनुभव, स्नातक, स्नातकोत्तर Computer Science, ITI, Polytechnic, Bachelor Engineer और 1 वर्ष का अनुभव (एक अनिवार्य)25,000/-
20,000/

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन मोड परीक्षा से करवाया जाएगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और 7 दिन का शिक्षक प्रशिक्षण के आधार पर किया जाएगा l

संविदा शिक्षक ग्रेड फर्स्ट के लिए वेतन मासिक वेतन ₹32000 सेकंड ग्रेड के लिए 25000 रुपए वही थर्ड ग्रेड संविदा शिक्षक के लिए 20000 मासिक वेतन होगा और तकनीकी सहायता समूह में कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए मासिक वेतन ₹25000 और वही इलेक्ट्रीशियन के लिए ₹20000 मासिक वेतन होगा l

संविदा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन भरने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले l आवेदन भरने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जिसका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है यहां से आप क्लिक करके आवेदन भर सकते हैं Official Website : Click Here

आवेदन भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं l

1>वहां पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें और वहां से आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी भरे और

2>अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदनशील का भुगतान करें और

3> अंतिम में फाइनल सबमिट पर क्लिक करके आवेदन का प्रिंट आउट जरुर निकालना

4> आवेदन फार्म की कम से कम दो से तीन कॉप्स अपने पास सुरक्षित रख ले l

Leave a comment