Nothing Phone 2a : हुआ लॉन्च, सस्ता और जबरदस्त फीचर्स के साथ।। जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 2a : Nothing कंपनी ने Nothing Phone 2a को लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने ऑफिशल वेबसाइट पर इस फोन को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इस फोन में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिसमें बहुत ही कम प्राइस में इस फोन को लांच किया गया है इस फोन की कीमत मात्र ₹23,999 से शुरू की गई है Nothing Phone 2a में Mediatek Dimensity 7200 Pro (4 nm) का जबरदस्त प्रोसेसर दिया गया है और 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है l

Nothing Phone 2a फोन को कॉफी बेहतरीन डिजाइन में पेश किया है जिसकी लोक काफी आकर्षक डिजाइन किया गया है इसमें पीछे की तरफ 50 MP, f/1.9, (wide), 1/1.56″, PDAF, OIS
50 MP, f/2.2, 114˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm ,LED flash, panorama, HDR,4K@30fps, 1080p@60/120fps, gyro-EIS कैमरा दिखाया गया है और बेहतरीन पैनल दिया गया है और प्लेट डिस्प्ले दी गई है l

Nothing Phone 2a मे शानदार डिस्प्ले दी गई है 6.7 AMOLED, 1B colors के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है और 1300 nits peak brightness दी गई है। इस फोन की डाइमेंशन 161.7 x 76.3 x 8.6 mm or वजन 190 ग्राम है l Nothing Phone 2a फोन Type-C 2.0 चार्जिंग सपोर्ट करता है और IP54 रेटिंग है l

यह भी पढ़े : 

इस Smartphone के दीवाने हुए, OPPO Find X7 Pro Price in india, Full Specification और जबरदस्त प्रोसेसर

iQOO Z9 Turbo Launch Date : जानिए स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स, ऐसा स्मार्टफोन आपने देखा नहीं होगा, यकीन नहीं तो देख लो l

Lenovo Tab m11 हुआ भारत में लॉन्च ,7040 mAh बैटरी, और मिलेगा डॉल्बी ऑडियो का मजा , जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

इस फोन मेंMediatek Dimensity 7200 Pro (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है और 8 GB,12GB रैम और 128, 256GB storage दिया गया है Android 14 पर बेस्ड है 5000mAh बैटरी के साथ 45 वाट की चार्जिंग यूएसबी 2.0 पोर्ट के साथ दिया गया है l

Nothing Phone 2a

Nothing Phone 2a में प्राइमरी कैमरा 50 MP, f/1.9, (wide), 1/1.56″, PDAF, OIS
50 MP, f/2.2, 114˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm ,LED flash, panorama, HDR,4K@30fps, 1080p@60/120fps, gyro-EIS कैमरा है जिसकी पिक्चर क्वालिटी शानदार दी गई है इसमें फ्रंट कैमरा 32MP , 1080p@60fps के साथ दिया गया है l

Nothing Phone 2a के इस फोन में 5G, और Bluetooth 5.3, Wi-Fi 802.11,NFC ,USB 2.0 port दिया गया है इस फोन की थिकनेस 8.6 mm और 190 g वजन दिया गया है l

Nothing Phone 2a में 12GB + 256 GB ,8+256 GB ,और 8GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है

Nothing Phone 2a फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाती है जो की 45 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C 2.0 port दिया गया है। यदि आप इसको केवल कॉलिंग के लिए उपयोग करें तो 10 दिन तक आराम से चल जाएगा और यदि आप एंटरटेनमेंट में उपयोग करेंगे तो आराम से 8 से 14 घंटे चल पाएगा l

Nothing Phone 2a इंडिया में 2 May को 12:00 PM से Flipkart पर सेल पर जारी हो जाएगा l यह फोन Rs19,999 से खरीदा जा सकता है अभी सेल में Rs 19,999 में मिलेगा l बाद में इसकी कीमत Rs 25,999 तक जाएगी l

अगर आपको इस मोबाइल की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे और साथ में ऐसी जानकारी और भी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें हमारी वेबसाइट पर नए-नए आर्टिकल अपलोड किए जाते हैं जिसमें टेक रिलेटेड ऑटोमोबाइल एजुकेशन और भी कई सेटीगेरी का न्यूज़ आर्टिकल पब्लिश किया जाता है l


Leave a comment